महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में वन्दे मातरम पर कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 07 नवम्बर। शा. महर्षि अरविंद महाविद्यालय गोहद में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग की स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत गरिमा पूर्ण कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. आसाराम सागर की अध्यक्षता एवं नोडल अधिकारी डॉ. विनय श्रीवास्तव के संयोजन में संपन्न हुआ। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर संपूर्ण देश में विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। उसी के अंतर्गत गोहद के शा. महर्षि अरविंद महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई एवं वंदे मातरम गीत का सामूहिक गायन छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के सदस्यों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आसाराम सागर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वंदे मातरम राष्ट्रीयता का प्रतीक है और इसकी भावनाएं हम सभी को देश प्रेम से जोड़ती हैं। डॉ. विनय श्रीवास्तव ने कहा कि देश की आजादी में वंदे मातरम गीत ने राष्ट्रीयता की अलग जगा कर स्वतंत्रता सेनानियों को प्रेरित किया तथा संपूर्ण देश में राष्ट्रवादी भावनाओं का संचार किया। इस अभिनव एवं गरिमा पूर्ण आयोजन में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. विकास छारी, सचिन दोहरे, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. प्रदीप यादव, डॉ. लता दनेलिया, डॉ. दीपिका गायके एवं अन्य अतिथि विद्वान उपस्थित हुए। छात्र-छात्राओं में कुमारी कोमल पांडा, सना खान, प्रदीप कुमार अजय सगर सहित लगभग 100 विद्यार्थी उपस्थित हुए।