गौवंश से गलत काम करने का आरोप, जुलूस निकाला, एफआईआर दर्ज

– गौसेवक का दावा- रंगे हाथों पकड़ा, कार्रवाई की जाए

भिण्ड, 05 नवम्बर। देहात थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक पर गौवंश के साथ अमानवीय कृत्य करने का आरोप है। स्थानीय गौरक्षा समिति और करणी सेवा संगठन के सदस्यों ने आरोपी को मौके पर पकड़ कर उसका जुलूस निकालते हुए थाने तक पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी जल सिंह राजावत निवासी लहार रोड, मानपुरा ने थाने में शिकायती की कि मानपुरा निवासी भानुप्रताप उर्फ कल्लू प्रजापति ने गांव में घूम रही एक गाय को हांककर टीनशेड के अंदर ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। भानु और अभिषेक राजावत ने यह सब देखा और अभिषेक ने उसका वीडियो अपने मोबाइल में रिकार्ड किया। जब दोनों ने आरोपी को पकडऩे की कोशिश की तो वह मौके से भाग गया। इसके बाद स्थानीय गौरक्षा समिति, करणी सेवा संगठन और ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर उसका जुलूस निकाला और पुलिस थाने तक पहुंचाया। देहात थाना पुलिस ने आरोपी भानु प्रताप उर्फ कल्लू प्रजापति को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे मामलों में कठोर सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह का कृत्य न कर सके। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा गौवंश का पशु चिकित्सक द्वारा परीक्षण कराया जा रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। गौरक्षा समिति के सदस्यों ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।