– वृंदावन से लौट रहे थे भिण्ड, बरही टोल प्लाजा के पास हुई दुर्घटना
भिण्ड, 05 नवम्बर। जिले के फूप थाना क्षेत्र में बरही टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-719 पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब एक बजे वृन्दावन से लौट रही स्विफ्ट कार एक ट्राला से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक स्विफ्ट कार क्र. एम.पी.07 जेड.9875 में सवार होकर भिण्ड के चार लोग उप्र के मथुरा-वृंदावन दर्शन के लिए गए थे। लौटते समय बरही टोल प्लाजा के पास कार अनियंत्रित होकर सामने जा रहे ट्राले से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे लोग बुरी तरह से फंस गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल मदद करते हुए घायलों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिण्ड पहुंचाया। घायलों में पार्षद राहुल यादव उर्फ भूरे पुत्र रामकुमार निवासी शास्त्री उम्र 42 साल, भाजपा नेता आशीर्वाद शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा निवासी सीरौठिया गली, किला रोड भिण्ड, जण्डेल सिंह भदौरिया पुत्र सुरेश सिंह उम्र 38 साल निवासी रानीपुरा हाल नवादा बाग, श्यामसुंदर पुत्र राकेश उम्र 30 वर्ष निवासी पिथनपुरा शामिल है। जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने चारों की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया है, जहां उनका इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
फूप थाना प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र राजपूत के अनुसार हादसे का कारण कार की तेज रफ्तार और अचानक नियंत्रण खो देना बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है।







