मां निरंजना धाम मन्दिर में भागवत महापुराण कथा गुरूवार से

– कथा प्रारंभ से पूर्व निकलेगी भव्य कलश यात्रा

भिण्ड, 05 नवम्बर। मां निरंजना धाम मन्दिर परिसर 17 बटालियन इटावा रोड भिण्ड में 6 नवंबर गुरूवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण अमृतमयी कथा का आयोजन होने जा रहा है। कथा का वाचन महामण्डलेश्वर 1008 रामभूषण दास महाराज खनेता धमा करेंगे।
जानकारी के अनुसार 6 नवंबर को सुबह 11:30 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो 17 बटालियन मन्दिर से प्रारंभ होकर 72 क्वार्टर से होते हुए नए ब्लॉक से होते हुए एक नंबर गेट से निकलकर इटावा रोड से होते हुए 6 नंबर गेट पर से फिर से वापस मन्दिर पर आएगी। कलश यात्रा के संबंध में ट्रैफिक पुलिस को सूचना दे दी गई है, उनके अनुसार ही ट्रैफिक नियम का पालन करते हुए हमारी यात्रा हाईवे से होती हुई गेट नं.6 से मन्दिर परिसर मां निरंजना धाम की ओर प्रस्थान करेंगी। इस कलश यात्रा में टिकरी धाम के कमल दास महाराज एवं चिलोंगा वाले महाराज, कोषण वाली माता वाले महाराज आदि संतों का आगमन रहेगा। इसके बाद सभी माता की भक्तों को प्रतिदिन कथा के दौरान एक संत का दर्शन प्राप्त होगा। सात दिनों तक लगातार संत भगवान के दर्शन लगातार होते रहेंगे। सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओं से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लें। इस भागवत कथा में दंदरौआ सरकार के महंत महामण्डलेश्व 1008 रामदास महाराज, रतनगढ़ वाली माता के मुख्य महंत, चिलोंगा का धाम के महाराज, मेहरा धाम से कमलेश पुरी महाराज, टिकरी धाम से कमल दास महाराज, भूमिया सरकार, रोकडिया महाराज, कोषण वाली माता के महंत हनुमान दास महाराज आदि संतों के दर्शन लाभ सभी श्रद्धालु ले सकेंगे। परीक्षित की भूमिका में मुन्नीदेवी प्रमोद शर्मा डंगरोलिया रहेंगे। भागवत कथा के पश्चात प्रतिदिन संत भण्डारे के बाद प्रसादी वितरण की जाएगी।