भाजपा जिलाध्यक्ष गुर्जर ने गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि बढ़ाने पर प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार
भिण्ड, 25 नवम्बर। समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद व्यक्ति, प्रत्येक समाज और वर्गों के गरीब परिवार मोदी सरकार की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर रहे है। कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार ने देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का दुनिया का सबसे बड़ा और अनूठा अभियान चलाया था। अब केन्द्र सरकार ने इस योजना की अवधि मार्च 2022 तक बढ़ा दी है, जिससे गरीब परिवारों को कोरोना के कारण पैदा हुई समस्याओं से उबरने में मदद मिलेगी। इस निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी तथा केन्द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि बढ़ाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कही।
जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान देश के गरीब परिवारों, छोटे कारोबारियों मजदूरों की समस्याओं को महसूस करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की थी जिसने अत्यंत कठिन समय में इन परिवारों की सहायता की। केन्द्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत देश के 80 करोड़ गरीबों को नवंबर माह तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराया था लेकिन इन परिवारों की स्थिति और कोरोना के आघातों को देखते हुए केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने इस योजना की अवधि को मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है। केन्द्र सरकार के इस निर्णय से गरीब परिवारों को मार्च 2022 तक मुफ्त राशन मिलेगा, जिससे उन्हें कोरोना के दुष्प्रभावों का पूरी ताकत से मुकाबला करने का हौसला मिलेगा और ये परिवार अपना ध्यान काम-धंधे को जमाने पर केन्द्रित कर सकेंगे।
फोटो 25 बीएचडी-04