भिण्ड, 16 अक्टूबर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोहद द्वारा विधायक केशव देसाई के नेतृत्व कलेक्टर के नाम एसडीएम गोहद को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि विगत समय में कलेक्ट्रेट भिण्ड में परिवहन विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के साथ हुई, जिसमें नेशनल हाईवे-719 पर गोहद क्षेत्र में नया बायपास बनाया जाना सभी की सहमति से तय हुआ था, अब अचानक से परिवर्तन क्यों कर दिया, जब अपनी मर्जी से निर्माण कार्य करना है, तो जनप्रतिनिधियों की सहमति क्यों ली? अब अचानक रूट बदलकर एलिवेटेड रोड बनाए जाने से गोहद चौराहे के व्यापारी, आमजन और जनभावनाओं पर सीधा असर पड़ेगा।
एसडीएम गोहद राजेन्द्र नाड़िन से मुलाकात कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है और साफ कहा है कि इस तरह का निर्णय हमारे गोहद नगर के हित में नहीं है। एलिवेटेड रोड बनने से गोहद चौराहे का व्यापार खत्म हो जाएगा, जिससे सैकड़ों परिवारों की आजीविका पर संकट आ जाएगा। यदि इस निर्णय पर पुनर्विचार नहीं किया गया तो क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर सड़क पर उतरकर जन आंदोलन किया जाएगा। गोहद विधानसभा क्षेत्र की जनता के हित में लड़ाई हर स्तर पर जारी रहेगी। ज्ञापन देने वालों में विधायक केशव देसाई, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष गुर्जर, गणेशराम शर्मा, रमजानी खान, आशीष शर्मा, गुट्टी शर्मा, धर्मेन्द्र भदौरिया आदि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमुख हैं।