भिण्ड, 20 नवम्बर। बाल संरक्षण के अंतर्गत शा. एमजेएस महाविद्यालय में शनिवार को बाल भिक्षावृत्ति पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम यूनिसेफ मप्र के जिला भिण्ड में प्रतिनिधित्व कर रहे धर्मेन्द्र सिंह तोमर द्वारा आयोजित किया गया। प्रतियोगिता अंशुल हरिऔध के निरीक्षण में संपन्न कराई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पोस्टर का अवलोकन डॉ. कमला नरवरिया ने किया। इस मौके पर प्रो. जितेन्द्र विसारिया एवं स्वयं सेवक शिवम गजरोलिया, प्रवेश इन्दोरिया, गीतू तोमर, सत्या तोमर, रोहिणी दोहरे, राहुल शिवहरे, आदि छात्र मौजूद रहे।