कांग्रेस ने अनुसूचित जाति समाज के साथ हमेशा धोखा किया: मंत्री ओपीएस

बाबा साहब के विचारों को केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारों ने योजना बनाकर समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा : सांसद राय
-ग्राम सिलौली में हुआ डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

भिण्ड, 20 नवम्बर। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद श्रीमती संध्या राय ने कहा कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार अनुसूचित समाज एवं दलित शोषित वर्ग के विकास के लिए अनेकों योजनाएं लाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, हम सब बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों का अनुशरण कर समाज को जाग्रता के साथ आगे बढ़ें। यह बात उन्होंने मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिलौली में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में कही
सांसद संध्या राय ने कहा कि जो कांग्रेस के नेता अनुसूचित जाति समाज को हितैषी मानती थी जिन्होंने कभी देश की स्वतंत्रता राज्य करने के बावजूद भी समाज की गरीबी को नहीं देखा और उनके वोट बैंक पर राजनीति करते रहे। भारतीय जनता पार्टी पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और अंत्योदय के साथ योजनाओं को बनाकर कार्य कर रही है, जब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंत्रिमण्डल में अनुसूचित जाति समाज के मंत्रियों का परिचय प्राप्त करा रहे थे, सदन में तो कांग्रेस में उनका परिचय तक नहीं होने दिया। भाजपा का केन्द्रीय, प्रदेश नेतृत्व सत्ता और संगठन दोनों समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को आगे की पंक्ति में खड़ा कर उन्हें विकास की योजनाएं के साथ आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जोड़ रहे।
मप्र सरकार में नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा समाज को भ्रमित करने की राजनीति की और उनके विकास की कोई चिंता नहीं की। बाबा साहब का संविधान हम सबके लिए अनुकरणीय हैं, उन्होंने कभी किसी भी समाज के साथ भेदभाव नहीं किया। कांग्रेस अगर चाहती तो उनके ऐसे अनेकों स्मारक है जिन्हें विकास की मुख्यधारा से जुड़ थी लेकिन समाज के साथ हमेशा झूठ बोलने की राजनीति की।
राज्यमंत्री भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकारों ने बाबा साहब के विचारों को लेकर समाज का विकास किया है और योजनाएं बनाकर गरीबों तक पहुंचाने का कार्य किया बाबा साहब के जन्मदिन से लेकर अंतिम सांस तक के जितने स्मारक हैं उनका पुन: निर्माण कराकर बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया। उन्होंने कहा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा 26 नवंबर से बाबा साहब के संविधान को गौरव दिवस के रूप में बना रही है, हम सब समाज के लोग एकत्रित होकर इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को प्रभावी रूप दें।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद श्रीमती संध्या राय एवं राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने बाबा साहब की प्रतिमा का पूजन कर उसका अनावरण कर  प्रतिमा माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, ग्रामीणजन एवं समाज के सैकड़ों लोग काफी संख्या में मौजूद थे।