भिण्ड, 09 सितम्बर। जिले के रौन एवं ऊमरी थाना क्षेत्र में गाली गलौज, मारपीट एवं हवाई फायर के दो मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर कुल पांच आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिए हैं।
जानकरी के अनुसार रौन थाना पुलिस को फरियादी कल्याण सिंह पुत्र सुभाष सिंह राजावत उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम लारौल ने बताया कि गत शनिवार को रंजिश को लेकर गांव में रहने वाले आरोपीगण गोपाल सिंह राजावत, दीपू सिंह राजावत एवं कल्ले सिंह राजावत ने उसे शासकीय स्कूल के पास घेर लिया और गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की नीयत से देशी कट्टे से हवाई फायर कर दिया। इस घटना में फरियादी बाल-बाल बच गया। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351(3), 3(5), 125 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर ऊमरी थाना पुलिस को फरियादी लक्ष्मीकांत पुत्र वीरेन्द्र ओझा उम्र 33 साल निवासी कनावर रोड ऊमरी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपीगण नीरज कुशवाह पुत्र मोहन सिंह, अंकुश बरेठा पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासीगण ऊमरी ने उसे उमरेश्वर मन्दिर के पास घेर लिया और गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की नीयत से देशी कट्टे से हवाई फायर कर दिया। इस घटना में फरियादी बाल-बाल बच गया। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 125, 115(2), 296(बी), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।