भिण्ड, 09 सितम्बर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत डॉक्टर लेन वाली गली भिण्ड में ऑटो ने पैदल जा रही वृद्ध महिला को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर ऑटो चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया शीला पत्नी कल्यान जाटव उम्र 60 साल निवासी ग्राम नयापुरा पावई ने पुलिस को बताया कि गत सोमवार को वह पैदल कहीं जा रही थी, तभी डाक्टर लाइन वाली गली भिण्ड में हैण्डपंप के पास के पास ऑटो क्र. एम.पी.07 आर.ए.2872 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई।