भिण्ड, 08 सितम्बर। मौ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खेरियाजल्लू के ग्रामीणों ने मरघट के लिए रास्ता एवं गांव के लिए मेन रोड से सीसी सड़क डलवाने के संबंध में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत खेरिया जल्लू में लोग आज भी आधुनिक सुविधाओं से वंचित हैं। ग्राम पंचायत में दो मरघट हैं जिसके लिए कोई भी रास्ता नहीं है और न ही बैठने की और न ही पानी की व्यवस्था है और न ही शव जलाने के लिए चबूतरा है, जबकि गांव में तालाब से मरघट के लिए पुराना रास्ता है, जिसका सीमांकन होने के बाद नाप हो जाने के बाद दोनों मरघट के लिए सुगम रास्ता हो जाएगा, ऐसे में अगर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो शव को श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए पैदल भी नहीं जा पाते हैं, जबकि मरघट के लिए शासकीय गांव से सरकारी रास्ता भी है, जिसका में पूर्व में 15 जुलाई 2024 एसडीएम के नाम तहसीलदार को आवेदन दे चुके हैं जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। तीन सितंबर 2024 को भिण्ड जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एवं 3 सितंबर 2024 को भिण्ड कलेक्टर को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा चुका हूं जिसका अभी तक कोई भी निराकरण नहीं हुआ है। गांव के लिए मेन रोड से सीसी का निर्माण कराया जाए जिससे गांव के लोगों को आवागमन में असुविधा न हो, बरसात के मौसम में तो इतनी हालत खराब हो जाती है कि कीचड़ की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं एवं बुजुर्ग लोग अगर बीमार हो जाएं तो अपने इलाज के लिए निजदीक शासकीय हॉस्पिटल मी भी नहीं जा सकते हैं तो फिर बुजुर्ग लोग अपने इलाज के लिए किराए से टैक्टर ट्रॉली में ईलाज कराने के लिए जाना पड़ता है एवं हाट बाजार करने के लिए भी गांव के लोग बरसात में नहीं जा पाते हैं इसलिए गांव को मेन रोड से जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर सीसी की डलवाई जाए, जिससे गांव वालों को आने जाने में असुविधा न हो।
गांव में दो जगह नाले का निर्माण कराया जाएगा एक गुलाब सिंह कुशवाह के मकान से कुशवाह मोहल्ला में बिजली ट्रांसफार्मर तक एवं लाखन सिंह कुशवाह के मकान से शिवचरन कुशवाह के मकान तक नाले का निर्माण किया जाएं, जिससे पानी निकल जाएं जिससे गांव के किसान अपने खेत खलयान के आलावा अपने पशुओं को चाराने जाते हैं तो उन्हें सीसी रोड पर जो पानी एवं कीचड़ रहता है, उससे नहीं गुजरना पड़े जिसके कारण उत्पन्न होने वाली बीमारी खुर्वा, खुजली एवं चरम रोग जैसी बीमारी से निजात मिल सके एवं गंदगी के कारण पनपने वाले मच्छरों से भी निजात मिल सके जिसके कारण मलेरिया डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से गांव के लोग बच सके। ज्ञापन सौंपने वालों में समाजसेवी दिलीप सिंह कुशवाह, भगत सिंह, पंचम सिंह, अजय, रामवीर, गिरीश नारायण, राजेन्द्र, अवधेश, नरेन्द्र कुशवाह, भालू सिंह, गब्बर सिंह, कोमल सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।