भिण्ड, 20 अगस्त। जिले के बरोही थाना क्षेत्रांतर्गत महापुर नहर की पुलिया मौजा महापुर से अज्ञात चोर स्कूटी चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी दुर्गेश पुत्र भावसिंह लोधी उम्र 28 साल निवासी ग्राम चकरपुरा ने पुलिस को बताया कि गत 15 अगस्त को वह अपने किसी काम से महापुरा आया था, जहां महापुर नहर की पुलिया मौजा महापुर पर उसने अपनी स्कूटी खडी कर दी और अपना काम करने चला गया, जब वह लौटा तो उसकी स्कूटी नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात चोर ले जा चुका था।