– सूची प्रकाशत तिथि से 7 दिवस के भीतर करें दावे व आपत्तियां प्रस्तुत
ग्वालियर, 07 अगस्त। ग्वालियर शहर की एकीकृत बाल विकास परियोजना क्र.एक के विभिन्न आंगनवाडी केन्द्रों में सहायिका के पदों की पूर्ति के लिए चयन प्रक्रिया प्रचलन में है। महिला एवं बाल विकास विभाग संचालनालय के दिशा-निर्देशों के तहत चयन की कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में दस आंगनवाडी केन्द्रों मे सहायिका के पदों की पूर्ति के लिए खण्ड स्तरीय चयन समिति के निर्णय अनुसार अनंतिम सूची जारी कर दी गई है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी शहरी क्र.एक से प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी ओनलाईन पोर्टल पर आंगनवाडी केन्द्र व अनंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई है। इस सूची के संबंध में दावे व आपत्तियां एमपी ओनलाईन पोर्टल पर सूची प्रकाशित होने की तिथि से 7 दिवस के अंदर प्रस्तुत की जा सकती है। इनका निराकरण जिला स्तरीय आपत्ति निराकरण समिति द्वारा किया जाएगा।