भिण्ड, 06 अगस्त। जिले में बापू के नाम से विख्यात ग्राम की पावन भूमि पर जन्मे पं. दाताराम भारद्वाज की द्वादश पुण्य स्मृति के पावन अवसर पर सात अगस्त को सरस्वती शिशु मन्दिर मौ में वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन विगत 11 वर्षों से निरंतर श्रद्धा और सेवा के साथ होता आ रहा है। इस पुण्य अवसर पर 1008 रामदास महाराज (दंदरौआ धाम) के दिव्य संरक्षण एवं गरिमामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक भारद्वाज करेंगे। मुख्य अतिथि भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में महर्षि अभय जी कात्यायन अपने विचारों से सबको मार्गदर्शित करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रामानंद शर्मा एवं विद्यालय समिति के अध्यक्ष सज्जन सिंह यादव भी मंच को गौरवान्वित करेंगे। साथ ही नगर के समस्त वरिष्ठजन एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी आयोजन में सहभागिता कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
पं. दाताराम भारद्वाज एक गृहस्थ संत के रूप में जाने जाते थे, उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन पाण्डित्य के साथ धर्म, सेवा और समाज जागरण को समर्पित किया। वे विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष भी रहे और राम मन्दिर आंदोलन के समय संघर्ष और बलिदान की मिसाल बने, जिसके लिए वे जेल भी गए। उनकी संघ की विचारधारा में अपार निष्ठा थी और वे संगठन विस्तार एवं समाज को संस्कारित करने में निरंतर सक्रिय रहे। इस समारोह में मौ नगर के हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल के टॉपर्स विद्यार्थियों को लैपटॉप भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, टिफिन बॉक्स और पानी की बोतल प्रदान कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जाएगा। यह आयोजन केवल एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि एक संकल्प है- संस्कार, सेवा और शिक्षा को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने का।