जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित

भिण्ड, 16 नवम्बर। मुख्यमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर मप्र निर्माण का रोड मैप तैयार किया गया है जिसके अंतर्गत प्रत्येक माह में एक लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया जाना है। तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के निर्देशानुसार शासकीय आईटीआई भिण्ड में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि मेले में महिन्द्रा लॉजस्टिक जयपुर के लिए तीन, हीरो मोटर कार्प नीमराना राजस्थान के लिए 94, मन्त्रा डाट काम के लिए 82 और महिन्द्रा पीवीआर केयर एण्ड सर्विस सेंटर भिण्ड के लिए तीन युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया।

तीन व्यक्तियों को उपचार हेतु दो लाख 10 हजार की सहायता

भिण्ड। कलेक्टर ने सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के आदेशानुसार मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजनांतर्गत तीन व्यक्तियों/ चिकित्सकों को स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृति प्रदान की है। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बेबी नव्या भदौरिया पुत्री प्रदीप भदौरिया निवासी ग्राम चन्द्रपुरा, पोस्ट सौंधा, तहसील मेहगांव को उचार हेतु 30 हजार रुपए, हरीशंकर पुत्र गयाराम शर्मा निवासी चितौरा भिण्ड को उपचार हेतु एक लाख रुपए एवं देवेन्द्र शर्मा पुत्र रामबहादुर शर्मा निवासी वार्ड क्र.35 भदावर कॉलोनी भिण्ड को उपचार हेतु 80 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।