पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध दहेज प्रताडना का मामला दर्ज

भिण्ड, 26 जुलाई। जिले के ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अकोडा निवासी एक विवाहित युवती ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज प्रताडना का आरोप लगाया है। महिला थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर उसके पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध धारा 498ए, 323, 294, 506, 34 भादंवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राविया पत्नी अल्फाज खान उम्र 23 साल निवासी ग्राम अकोडा थाना ऊमरी ने महिला थाना पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विगत 13 मार्च 2024 से उसके साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते आ रहे हैं। उन्होंने फरियादिया को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने आरोपी पति अल्फाज खान, सरीफ खान एवं पिंकी खान निवासीगण महरौली कॉलोनी, कुतुवमीनार, महता चौक, थाना महरौली जिला दक्षिण दिल्ली, हाल- पुरानी बस्ती पुरानी मस्जिद के पास पोरसा जिला मुरैना के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।