मालनपुर पुलिस ने 24 घण्टे में पकडा बाइक चोर

भिण्ड, 16 जुलाई। जिले की मालनपुर पुलिस ने एक बाइक चोर को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर उससे मोटर साइकिल बरामद की है।
मालनपुर पुलिस के अनुसार गत सोमवार को यादव होटल के पास से होण्डा साइन मोटर साइकिल चोरी हुई थी। जिसमें अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर माल मुलजिम की पतारसी शुरू की गई। 24 घण्टे के भीतर मुखबिर की सूचना पर से चोर को मय मोटर साइकिल के गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। फरियादी नरेन्द्र कुमार पुत्र मेवाराम जाटव उम्र 46 साल निवासी वार्ड क्र.2 मोहनपुरा पोरसा जिला मुरैना, हाल गौतम नगर गोहद चौराहा की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। उसने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने लडके अनुज सिंह का इलाज कराकर ग्वालियर से वापस अपने घर गोहद चौराहा जा रहा था। जैसे ही में यादव होटल के पास नं.एक शराब ठेका के सामने भिण्ड ग्वालियर रोड मालनपुर पहुंचा तो बाइक रोड पर स्लिप हो जाने से मैं व अनुज नीचे गिर गए। जिससे मेरे व अनुज के हाथ व कपडों में मिट्टी लग गई। फिर में व अनुज अपनी मोटर साइकिल रोड किनारे खडी करके पास में बनी पानी की टंकी पर हाथ धोने लगे, हाथ धोकर हम लोगों ने देखा तो वहां रोड किनारे खडी मेरी मोटर साइकिल होण्डा शाइन नहीं मिली। आस-पास देखा, कोई पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को पकड लिया है और बाइक भी बरामद कर ली है।