– पार्षद मनोज जैन ने रेल्वे डीआरएम झांसी से की शिकायत
भिण्ड, 03 जुलाई। भिण्ड रेल्वे स्टेशन पर सोनागिरि जाने वाले यात्रियों को टिकिट नहीं देने से नाराज वार्ड क्र.34 के भाजपा पार्षद मनोज जैन ने डीआरएम उत्तर मध्य रेल्वे झांसी को ज्ञापन सौंपकर भिण्ड रेल्वे स्टेशन पर पदस्थ कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
डीआरएम को सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि दिगंबर सिद्धक्षेत्र जैन मन्दिर सोनागिरि के लिए भिण्ड के दर्शनार्थी जाते हैं तो रेल्वे स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा सोनागिरि का टिकिट न देते हुए दतिया एवं डबरा का टिकिट दिया जाता है। सकल जैन समाज एवं पार्षद मनोज जैन ने केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद संध्या राय से निवेदन कर जैन समाज के सिद्धक्षेत्र सोनागिरि में स्टॉपेज की मांग की थी, जिसको पूर्ण किया गया, परंतु रेल्वे कर्मचारियों द्वारा सोनागिरि स्टेशन का टिकिट देने से आनाकानी की जाती है। जिससे श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। अगर सोनागिरि रेल्वे स्टेशन के टिकिट बिक्री नहीं होती है तो सोनागिरि रेल्वे स्टेशन पर गाडियों को बंद करने की साजिश का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आग्रह किया है कि भिण्ड रेल्वे स्टेशन कर्मचारियों को निर्देशित कर सोनागिरि स्टेशन के टिकिट वितरण कराए जाएं।