वल्र्ड पुलिस गेम में महेन्द्र यादव ने जीता गोल्ड मेडल

भिण्ड, 03 जुलाई। जिले के ग्राम रमा निवासी महेन्द्र यादव पुत्र ऊषा-राकेश यादव ने अमेरिका में चल रही वल्र्ड कराटे चैंपियनशिप में काता इवेंट में हासिल की है, जो पूरे भारत पुलिस विभाग और हर भारतीय के साथ-साथ भिण्ड के प्रत्येक व्यक्ति के लिए गर्व की बात है।

महेन्द्र यादव ने कराटे का अभ्यास अपने गुरू और मामा राधेगोपाल यादव के दिशा निर्देशन में प्रारंभ किया, फिर ग्वालियर में मनोज दुबे से प्रशिक्षण लिया और उनका चयन मप्र खेल अकादमी में हुआ और जयदेव शर्मा ने उन्हें प्रशिक्षित किया। वहां से उनका चयन खेल से ही सीआरपीएफ फोर्स के लिए हो गया, जहां उन्होंने निरंतर अभ्यास करते हुए कई गोल्ड मेडल हासिल किए। तदुपरांत सीआरपीएफ में कोच के पद पर नियुक्त हो गए और वल्र्ड पुलिस खेल में पहली बार करने के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन करने वाले भिण्ड के पहले खिलाडी बने। उनकी इस उपलब्धि पर राधेगोपाल यादव, विजय यादव, बृजबाला यादव, शिवप्रताप सिंह भदौरिया, डॉ. योगेन्द्र यादव, गगन शर्मा, राहुल यादव भूरे सहित भिण्ड के सभी खेल प्रेमी और किशोरी स्पोर्ट्स क्लब परिवार ने बधाई दी है।