भिण्ड, 29 जून। गोरमी थाना इलाके के ग्राम मानहड में खेत जोतने को लेकर परिवार के दो पक्षों में झगडा हो गया। विवाद के दौरान आरोपी पक्ष ने मौके पर कट्टे से हवाई फायर करते हुए युवक के साथ मारपीट कर दी। घटना शनिवार शाम की है।
जानकारी के मुताबिक फरियादी धर्मेन्द्र सिंह पुत्र दलबीर सिंह भदौरिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम मानहड ने गोरमी पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया कि शनिवार की शाम वह मानहड गांव में अपने खेतों पर गया। जहां परिवार के अवधेश सिंह, आशीष सिंह व गौरव भदौरिया ने खेत जोतने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। झगडे के दौरान आरोपियों ने कट्टे से हवाई फायर कर उसके साथ मारपीट की। फरियादी की शिकायत पर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।