भिण्ड, 29 जून। जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र में विगत दिवस हुई दुर्घटनाओं में महिला एवं युवक घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार पहली घटना के फरियादी लालू पुत्र प्रीतम बघेल उम्र 20 साल निवासी ग्राम मेहदपुर थाना तिघरा ग्वालियर, हाल हाकिम सिंह बघेल का किराये का मकान ग्राम तिलौरी मालनपुर ने पुलिस को बताया कि गत 26 जून को उसके चाचा बबलू बघेल बहादुरपुरा तिराहे पर खडे थे, तभी अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वे घायल हो गए। दूसरी घटना में फरियादिया सीमा पत्नी हरिकिशन जाटव उम्र 33 साल निवासी फूलझरी कारखाना के पास जनकगंज ग्वालियर, हाल बबलू शर्मा का मकान मालनपुर ने बताया कि गत 17 जून को वह अपनी सहकर्मी कल्पना पत्नी प्रकाश परिहार के साथ मजदूरी करने जा रही थी, तभी लहचूरा रोड के सामने हाईवे मालनपुर पर अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई।