– ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण वर्ष 2025 समर कैम्प का हुआ समापन
भिण्ड, 26 जून। जिलाधीश भिण्ड संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जोसेफ बाक्सला एवं कार्यालय प्रभारी रामबाबू कुशवाहा के निर्देशानुसार खेल और युवा कल्याण विभाग भिण्ड द्वारा विकास खण्ड मेहगांव में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण वर्ष 2025 समर कैम्प का समापन गुरुवार को शा. महाविद्यालय मेहगांव के खेल परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मण्डल अध्यक्ष मेहगांव नीरज जी शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बालक बालिकाओं को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया।
शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि बालक-बालिकाएं पढाई के साथ-साथ सभी बच्चे किसी न किसी खेल में अपने आपको पारंगत करें। खेलों का जीवन में अत्यधिक महत्व है, इसलिए बच्चों के साथ-साथ माता-पिता को भी उनके प्रति गंभीर होना होगा, क्योंकि खेलों से मन मस्तिष्क स्वस्थ रहता है, शरीर बलवान होता है, रोगों से मुक्ति मिलती है एवं करियर बनाने में ये सहायक होते हैं। मेहगांव ब्लॉक के प्रभारी एवं जिला खेल प्रशिक्षक संजय पंकज ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर एक महीने तक लगाया गया, जिसमें कुश्ती प्रशिक्षक डॉ. हर्षद मिश्र एवं कबड्डी प्रशिक्षक ज्योति नरवरिया ने छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर रमेश कुमार शर्मा, राजवीर सिंह, ब्रजेश शर्मा उपस्थित रहे।