ग्वालियर, 12 जून। बालश्रम के खिलाफ जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट, श्रम विभाग व महिला बाल एवं विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जागरुकता रैली का आयोजन इंटक मैदान से हजीरा चौराहे तक किया गया। इस रैली का शुभारंभ सहायक श्रमायुक्त संध्या सिंह एवं सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट के निदेशक उमेश वशिष्ठ ने हरी झण्डी दिखाकर किया।
रैली में प्रतिभागियों ने ‘बाल मजदूरी बंद करो’, ‘शिक्षा का अधिकार हर बच्चे का अधिकार’ और ‘काम नहीं, किताबें चाहिए’ जैसे नारों के साथ लोगों को बालश्रम के दुष्परिणामों के प्रति आमजन को जागरुक किया। हाथों में पोस्टर, बैनर और स्लोगन लिए प्रतिभागियों ने मार्च निकाला।
इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त संध्या सिंह ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा, सुरक्षा और एक स्वस्थ बचपन का अधिकार है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्चा मजदूरी करने को मजबूर न हो। इसके उपरांत हजीर चौराहे पर मानव श्रंखला बनाई गई व लोगों को बाल श्रम जैसी कुरीति के खिलाफ अपना सहयोग देने का अनुरोध किया।
सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट के निदेशक उमेश वशिष्ठ ने कहा कि बालश्रम के खात्मे की दिशा में दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है और इसका श्रेय सरकार और जिला प्रशासन की सतर्कता और संवेदनशीलता को जाता है। उन्होंने बाल श्रम के खात्मे के लिए समग्र नीतिगत बदलावों, 18 साल तक मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा, पीडित बच्चों के पुनर्वास के लिए बाल मजदूर पुनर्वास कोष की स्थापना, खतरनाक उद्योगों की सूची में विस्तार, राज्यों को उनकी विशेष जरूरतों के हिसाब से नीतियां बनाने, बाल मजदूरी के खात्मे के लिए सतत विकास लक्ष्य 8.7 की समय सीमा को 2030 तक बढाने, दोषियों के खिलाफ सख्त व त्वरित कानूनी कार्रवाई की मांग की।
रैली के अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे बाल श्रम के खिलाफ आवाज उठाएंगे और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मिलकर काम करेंगे। इस अवसर पर संस्था के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर राजेन्द्र सोनी, सफल युवा मण्डल के अध्यक्ष अरविन्द कुशवाह, मुश्ताक अहमद खान, सुपर वाईजर इमरान खान, रेशमा खान, यूसुफ खान, ओपेन्द्र मिश्रा, महिला बाल विकास विभाग से संदीप श्रीवास्तव, राहुल शर्मा, श्रम आयुक्त विभाग से यतेन्द्र सिंह भदौरिया, राहुल दोहरे, विजेन्द्र सिंह, अमित रस्तोगी, राहुल साहू, अंकित श्रीवास्तव, नेहा राठौर, भगवान लाल त्यागी, राजू बाथम, ऋतुराज चौहान उपस्थित थे।