भिण्ड, 08 जून। जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा असिस्टेंट ड्रेस मेकर एवं ब्यूटी केयर असिस्टेंट प्रशिक्षण केन्द्र का विधिवत शुभारंभ प्रधान कार्यालय वीरेन्द्र वाटिका लहार रोड पर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक जितेन्द्र कुमार शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया, तत्पश्चात फीता काटकर सेंटर का उदघाटन किया। प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से स्थानीय युवाओं, विशेषकर महिलाओं को सिलाई-कढाई, वस्त्र निर्माण, तथा सौंदर्य देखभाल के क्षेत्र में व्यावसायिक दक्षता प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी।
संस्थान के निदेशक जितेन्द्र कुमार शर्मा ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि आज के समय में स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता को बढावा देने के लिए कौशल आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की अत्यंत आवश्यकता है। वर्तमान समय में असिस्टेंट ड्रेस मेकर तथा ब्यूटी केयर असिस्टेंट जैसे कोर्स महिलाओं एवं युवतियों के लिए रोजगार का सशक्त माध्यम बन सकते हैं। इन कोर्सों की मदद से वे कम लागत में स्वरोजगार प्रारंभ कर सकती हैं तथा अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकती हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी संतोश दुबे, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, लेखपाल हेमंत शर्मा, प्रशिक्षिका मिथलेश सोनी, अनीता श्रीवास्तव सहित स्टाफ उपस्थित रहा।