– ट्रक चालक ने कार को जल्द साइड नहीं देने पर हुआ विवाद
भिण्ड, 02 जून। लश्कर रोड स्थित नेशनल हाईवे 719 पर रविवार की रात एक ट्रक और कार चालक के बीच विवाद हो गया। इस मामले ने कार सवार युवकों ने जमकर हंगामा किया। ट्रक को रुकवाकर उस पर पथराव किया और चालक के साथ मारपीट की। लोगों ने इसका वीडियो बनाया जो सामने आया है। वीडियो में कुछ युवक ट्रक के आगे वाले हिस्से पर पत्थर मारते दिख रहे हैं।
बताया गया है कि जब एक कार शास्त्री कॉलोनी के पास से होकर लश्कर रोड होते हुए हाईवे पर जा रही थी। इसी दौरान कार चालक ने ट्रक से साइड मांगी, लेकिन ट्रक चालक द्वारा साइड न देने पर दोनों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ गई कि कार सवार युवकों ने ट्रक को ओवरटेक कर उसके आगे अपनी कार लगा दी और ट्रक को रुकवाकर मारपीट की। हालांकि, इस घटना को लेकर पुलिस थाने में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कार से उतरे युवकों ने पहले ट्रक में पथराव किया, फिर चालक से मारपीट की। इस दौरान हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। इस संबंध में देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बताया कि शिकायत आएगी तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।