हाईवे पर ट्रक, ट्रैक्टर, कार और बाइक आपस में भिडी

– ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े, बाइक सवार घायल, पहुंचाया अस्पताल

भिण्ड, 29 मई। राष्ट्रीय राजमार्ग-719 भिण्ड-ग्वालियर रोड पर बरहद गांव के सामने ट्रक, ट्रैक्टर, कार और बाइक की टक्कर में चार वाहन चपेट में आ गए। इस भीषण सडक हादसे में ट्रैक्टर दो टुकडों में टूट गया, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और बाइक सवार घायल हो गया। घटना बुधवार देर रात करीब दो बजे की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भिण्ड की ओर से आ रहा एक ट्रक, बरहद गांव के सामने पहुंचा ही था कि ग्वालियर की दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर से उसकी आमने-सामने भिडन्त हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूट गया और सडक किनारे पलट गया। ट्रक और ट्रैक्टर की भिडन्त के तुरंत बाद ग्वालियर की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार असंतुलित होकर ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। उसी दौरान कार और ट्रैक्टर के बीच एक बाइक भी फंस गई। हादसे में कोई मौत नहीं हुई, लेकिन ट्रैक्टर और कार को काफी नुकसान पहुंचा है। बाइक सवार को चोटें आई हैं। बाइक सवार को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया है।
तेज रफ्तार से हो रहे हादसे
स्थानीय लोगों के अनुसार हाईवे पर रात के समय तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर ऐसे हादसे होते हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में पुलिस को सूचना नहीं दी जाती। पुलिस ने सभी वाहनों को हटाकर सडक से यातायात बहाल कर दिया है। मामले की जांच जारी है।

इनका कहना है:

‘‘शायद इसे छोटा हादसा समझकर लोगों ने हादसे की सूचना समय पर पुलिस को नहीं दी, लेकिन जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।’’
महेश शर्मा, थाना प्रभारी मेहगांव