भिण्ड, 28 मई। सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों हेतु 30 दिवसीय नि:शुल्क कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग, मोबाईल रिपेयरिंग, सिलाई एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण एवं अन्य 64 प्रकार के प्रशिक्षण शीघ्र प्रारंभ किए जा रहे है। इस हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 2 जून निर्धारित है। अतिशीघ्र पंजीयन करवाएं एवं प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त करें। जिससे बेरोजगार युवक-युवतियों द्वारा प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर स्वयं स्वावलंबी होकर स्वरोजगार स्थापित कर आत्मर्निभर हो सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रायोजित होकर पूर्णत: नि:शुल्क है।
प्रशिक्षण हेतु आयु सीमा 18 से 45 वर्ष (छात्र एवं छात्राओं को छोडकर) एवं ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत बीपीएल कार्डधारक/ स्वसहायता समूह परिवार के सदस्य/ मनरेगा जॉबकार्ड धारी शिक्षित युवक-युवतियों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां जो कि उपरोक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, उनसे आग्रह है कि वह प्रशिक्षण हेतु नि:शुल्क पंजीयन के लिए शीघ्र अतिशीघ्र कार्यालय सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बस स्टेण्ड के सामने, जिला पशु चिकित्सालय परिसर, भिण्ड में संपर्क करें।