ग्वालियर, 24 मई। शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों में जनभागीदारी का अनुकरणीय उदाहरण ग्वालियर के राघवेन्द्र सिंह तोमर ने प्रस्तुत किया है। उन्होंने न केवल अपनी पुस्तैनी जमीन शासकीय पेयजल टंकी के लिए प्रदान की। साथ ही अपने निजी नलकूप से उस टंकी को भरकर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने का भी सराहनीय कार्य किया है। राघवेन्द्र सिंह का समाज के प्रति अपने दायित्वों को बेहतर ढंग से निर्वहन करने के लिए प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने राघवेन्द्र सिंह की न केवल प्रशंसा की बल्कि उनको पुष्प माला पहनाकर उनका सम्मान भी किया।
ग्वालियर भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री सिलावट को जब राघवेन्द्र सिंह तोमर द्वारा ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अपनी जमीन और अपने नलकूप से पानी उपलब्ध कराने की पहल की जानकारी मिली तो उन्होंने घाटीगांव विकास खण्ड के बडा रायपुर ग्राम के निवासी राघवेन्द्र सिंह तोमर को सर्किट हाउस पर आमंत्रित किया और उनका पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया। उन्होंने राघवेन्द्र सिंह को बधाई देते हुए कहा कि समाज के सभी लोग अगर इस प्रकार का सहयोग और सकारात्मक रुख अपनाएंगे तो किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आ सकती है।
संभागीय आयुक्त मनोज खत्री एवं कलेक्टर रुचिका चौहान ने भी राघवेन्द्र सिंह को सकारात्मक सहयोग के लिए बधाई दी। राघवेन्द्र सिंह के सम्मान के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, डीआईजी अमित सांघी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम एवं गजराराजा मेडीकल कॉलेज के डीन आरकेएस धाकड उपस्थित थे।