सत्यवती को मिला जमीन का कब्जा, मुख्यमंत्री का जताया आभार

ग्वालियर, 16 मई। जिले के ग्राम पिपरौआ निवासी सत्यवती को अपनी जमीन का कब्जा मिल गया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं कलेक्टर रुचिका चौहान के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है। कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर सत्यवती को विधिवत कब्जा दिलाया।
ग्वालियर जिले के ग्राम पिपरौआ निवासी सत्यवती ने कलेक्टर रुचिका चौहान से भेंट कर फरियाद की थी कि जमीन का कब्जा न मिलने से मुझे काफी परेशानी हो रही है। इस पर कलेक्टर ने चीनौर तहसीलदार को मौके पर जाकर कब्जा दिलाने के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर शुक्रवार को राजस्व टीम पिपरौआ पहुंची और जमीन की नपाई कराई। साथ ही पंचनामा बनाकर सत्यवती की जमीन का कब्जा दिलाया। जमीन का कब्जा मिला तो सत्यवती भावुक हो गईं और सरकार को दुआएं देतीं अपने घर गईं। शुक्रवार को चीनौर तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चौहान ने किसानों की समस्याएं सुनीं और उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया। कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पक्षकारों की मौजूदगी में समस्याओं का समाधान कराया।