ग्वालियर, 15 मई। महापौर लोकमंत्रणा के दौरान आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं का शत-प्रतिशत निराकरण हो इसके लिए संबंधित अधिकारी त्वरित कार्रवाई करें। यह निर्देश महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने महापौर लोकमंत्रणा में संबंधित अधिकारियों को दिए। लोकमंत्रणा में मेयर इन काउंसिल की सदस्य अवधेश कौरव, नाथूराम ठेकेदार, शकील मंसूरी, प्रेमलता धर्मेन्द्र जैन, गायत्री मंडेलिया, विधायक प्रतिनिधि जंडेल यादव, अपर आयुक्त अनिल दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
महापौर लोकमंत्रणा में वार्ड क्र.29 महलगांव सोनी हलवाई की गली हनुमान मन्दिर के पास निवासी कल्लू बरार ने बताया कि चंद्रभान माहौर ने सार्वजनिक गली पर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया है, जिस पर सुनवाई करते हुए महापौर डॉ. सिकरवार ने संबंधित भवन अधिकारी को स्थल निरीक्षण कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही वार्ड 27 अकबगंज घासमंडी मुरार निवासी अमृतलाल झा ने आवेदन देते हुए बताया कि मेरे मकान के रास्ते को बंद करवाकर निर्माण कार्य कर लिया है। जिस कारण प्रार्थी को निकलने में बडी परेशानी हो रही है। जिस पर महापौर ने संबंधित क्षेत्राधिकारी को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही वार्ड क्र.19 कुंज विहार कॉलोनी फेस-2 निवासी हीरासिंह भदौरिया ने खराब टूटी सडक को बनवाए जाने एवं चौकी सीवर को ठीक कराए जाने के संबंध में अपना आवेदन महापौर को दिया। जिस पर महापौर डॉ. सिकरवार ने संबंधित उपायुक्त पीएचई को स्थल निरीक्षण कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अनेक समस्याओं के आवेदन महापौर को दिए। जिस पर सुनवाई करते हुए महापौर ने समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।