पुलिस ने 41 लाख 80 हजार कीमती 307 मोबाइल किए बरामद

– गुम हुए मोबाइल मिलने से धारकों के चहरे पर लौटी मुस्कान

भिण्ड, 15 मई। जिले में गुम हो रहे मोबाइलों के आवेदन पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव को लगातार मिल रहे थे। उन्होंने उक्त आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई कर मोबाइलों को ट्रेस करने हेतु एएसपी संजीव पाठक को निर्देशित किया। एएसपी ने जिले के समस्त थानों को पोर्टल के माध्यम से मोबाइल ट्रेस कर थाना स्तर पर एवं सायबर सेल टीम को शीघ्र बरामद करने हेतु लगाया था।
उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय दीपक तोमर के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सायबर सेल टीम एवं समस्त थानों की टीम ने गुम हुए मोबाइल संबंधी आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न कंपनियों के मोबाइलो को ट्रेस कर बरामद किए। सायबर सेल ने पोर्टल के माध्यम से समस्त थानों को प्रशिक्षण देकर मोबाइल को ट्रेस करने हेतु निर्देश देकर त्वरित कार्रवाई हेतु आदेशित किया था। पोर्टल के माध्यम से जिले में अक्टूबर 2024 से 15 मई 2025 तक कुल 307 मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया गया है, जिनकी अनुमानित कीमत 41 लाख 80 हजार रुपए है। उक्त सभी मोबाइल जले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों तथा कई राज्यों (उप्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखण्ड, केरल, असम, छत्तीसगढ) से बरामद किए गए, जो आईफोन, वनप्लस, रीयल-मी, ओपो, वीवो, एमआई, सैमसंग, टैक्नों, इनफिनिक्स, मोटोरोला एवं कीपेड मोबाईल आदि कंपनी के हैं। जिनका गुरुवार को एसपी ऑफिस भिण्ड में आयोजित कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, वरिष्ठ अधिकारियों, सायबर सेल एवं थानों की टीम द्वारा मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया।


मोबाइल वर्तमान में भारतीय सेना, होमगार्ड, पुलिस में तैनात जवानों के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिकों, माली, खिलाडी, स्टूडेंट, गृहणी महिला, अध्यापक, पत्रकार एवं आमजन आदि के थे। इनमें से कुछ धाकर ऐसे हैं जो दोबारा मोबाइल खरीद ही नहीं पाए, कई लोगों ने बताया कि काम पर जाते समय रास्ते में मोबाइल गुम हो गया था परंतु जब आज मेरा मोबाइल पुलिस द्वारा खोजकर वापिस किया गया, तो मुझे बहुत खुशी हुई। मोबाईल वापस मिलने पर सभी के चहरे पर पुन: मुस्कान आ गई। मोबाइल धारकों ने पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल तथा थाना स्तर पर कार्यरत पुलिस की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में सायबर सेल सउनि सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सतेन्द्र यादव, आरक्षक आनंद दीक्षित, राहुल यादव, हरपाल, पवन यादव, थाना स्तर पर कार्यरत टीम में आरक्षक ज्ञानेन्द्र मिश्रा थाना देहात, विवेक करन थाना सिटी कोतवाली, सर्वेश तोमर थाना गोहद चौराहा, राजकुमार लोधी थाना अमायन, पदम सिंह रावत थाना मेहगांव की सराहनीय भूमिका रही।