बेटियों ने बढाया प्रदेश का मान, सम्मान और गौरव : संध्या राय

-सांसद ने एमपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी

भिण्ड, 14 मई। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भिण्ड दतिया लोकसभा सांसद संध्या राय राज्यवैध रामसहाय शास्त्री आईटीआई संस्थान लहार के तत्वावधान में आयोजित दीक्षांत एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह में शामिल हुई। संस्थान के चेयरमैन मनोज शास्त्री द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में छात्रों को सम्मानित किया गया एवं 1008 महंत वैष्णव दास महाराज बडोखरी एवं संत गोविंदाचार्य महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोमेश महंत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नंदराम बघेल एवं एडवोकेट मुस्कान गुप्ता मंचासीन रहे।
सांसद संध्या राय ने लहार में मेधावी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मप्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा डीपीएसई मुख्य परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण हुए सभी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फिर से बेटियां अव्वल आई हैं। हमारी बेटियां प्रदेश का मान, सम्मान और गौरव बढा रही है। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी अपनी अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं ला पाए हैं, वे हताश न हों और पूरी लगन के साथ पुन: प्रयास करें, सफलता अवश्य मिलेगी।
सांसद ने कहा कि अकोडा शा. उमावि में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी, जिसमें कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान पर रवीना गोयल रामनरेश, द्वितीय रामू बघेल, तेज सिंह, तृतीय जैनुअल आवदीन, राशिद खान और कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान पर सुमित संजय बरुआ, द्वितीय सलोनी वीरेन्द्र यादव, तृतीय अमन वीरेन्द्र यादव। इन छात्र-छात्राओं ने विद्यालय एवं नगर का नाम रोशन किया है। शा. शिक्षक आनंद टांक की बेटी एवं मोटर साइकिल मैकेनिक सुरेन्द्र टांक की नातिन योगिता टांक ने गृह विज्ञान संकाय से प्रदेश की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर लहार का नाम प्रदेश में गौरवान्वित किया है।
सांसद राय ने कहा कि मुस्कान झाकरिया मेरिट जीव विज्ञान, सचिन शर्मा गोहद मेरिट आठवां स्थान गणित, बैसली सिंह, अरुण सिंह, मधु सिंह जिन्होंने जिले में मेरिट स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हर समाज आगे बढे और उन्होंने छात्र-छात्राओं के फलों को भी आग्रह किया कि अपने बच्चों को स्कूल में भेजें और उनके उज्जवल भविष्य को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका के साथ पालक की तरह कार्य करें ताकि वे अच्छे संस्कार और शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करें।