पूर्व नेता प्रतिपक्ष दीक्षित को अनुशासनहीनता करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

ग्वालियर, 10 मई। कांग्रेस भवन शिंदे की छावनी पर जिला कांग्रेस अनुशासन समिति बैठक संपन्न हुई, जिसमें नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित द्वारा पार्टी मंच पर अपनी बात न रखते हुए पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता करते हुए साक्षात्कार देना कंाग्रेस अनुशासन समिति ने संज्ञान में लेकर इस अनुशासनहीनता के लिए दीक्षित को तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया।
कांग्रेस अनुशासन समिति के द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा कि आपके द्वारा समाचार पत्र को दिए गए साक्षात्कार एवं साक्षात्कार के ऑडियो को कांग्रेस अनुशासन समिति ने पढ़ा एवं ऑडियों सुना। जिसमें आपके द्वारा कहा गया कि कंाग्रेस पर कम्युनिष्ट विचारधारा हावी हो गई है और कांग्रेस अपनी विचारधारा से भटक गई है, आपके द्वारा सांप्रदायिक ताकतों को समाज व राष्ट्र के हित में बताया गया है, कंाग्रेस के नीतिगत निर्णय जो वफ्फ बोर्ड के संबंध में लिया गया था, उसका भी आपके द्वारा विरोध किया गया है। आपके द्वारा अपनी बात पार्टी मंच पर न रखते हुए किसी भी समाचार पत्र में इस तरह का साक्षात्कार देना कांग्रेस संविधान के अनुसार अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा के निर्देश पर अनुशासन समिति ने निर्णय लिया है कि आप अपने इस कथन पर तीन दिवस में अपना स्पष्टीकरण जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रस्तुत करें, स्पष्टीकरण न आने की दशा में कांग्रेस अनुशासन समिति कांग्रेस संविधान के अनुसार कार्रवाई करेगी।