आईएसबीटी को सार्वजनिक उपयोग के लिए मिली 25 एकड जमीन

आईएसबीटी के लिए हुआ जमीन का गजट नोटिफिकेशन

ग्वालियर, 10 मई। नगर निगम ग्वालियर के स्वामित्व की गोला का मन्दिर मुरैना लिंक रोड पर मल्लगढा चौराहा, ईएफओ कार्यालय के समीप स्थित 25 एकड जमीन पर अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) घोषित किया गया है। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी एवं संभागीय आयुक्त मनोज खत्री द्वारा जारी यह आदेश मप्र के राजपत्र में प्रकाशित हो गया है। इसके साथ ही यह जमीन सार्वजनिक उपयोग के लिए विधिवत अंतर्राज्यीय बस स्टेण्ड को मिल गई है। जिस 25 एकड जमीन पर अंतर्राज्यीय बस स्टेण्ड घोषित हुआ है, उसमें से 6824.64 वर्ग मीटर पर टर्मिनल भवन, 84 वाहनों के लिए आईडियल पार्किंग, 192 फ्यूचर एक्सपेंशन (24 एक्टिव पार्किंग एरिया व 44 आईडियल पार्किंग एरिया), 156 ईसीएस पार्किंग (इक्यूवेलेंट कार स्पेस), 54 दुपहिया वाहनों की पार्किंग, 130 चार पहिया वाहनों की पार्किंग, दो हजार वर्ग मीटर प्लाजा क्षेत्र, 4 शौचालय परिसर, 860 वर्ग मीटर कार्यालय क्षेत्र, 1800 वर्ग मीटर वेटिंग एरिया, 52 बसों के लिए बस-वे, 450 वर्ग मीटर में ड्रायवर लाउंज, 20 सीटर टिकिट काउण्टर एवं 21 मीटर रो में सडक की चौडाई शामिल है।