ब्लड ग्रुप की जानकारी होना अतिआवश्यक जरूरत पडने पर पता चलता है रक्त का महत्व

– विश्व रेडक्रास दिवस पर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित

ग्वालियर, 08 मई। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी द्वारा विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर गुरुवार को चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन दीनदयाल सिटी मॉल फूड कोर्ट थर्ड फ्लोर पर किया गया।
एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्रांकन प्रतियोगिता में 5 से 8 साल के बच्चे अपने मनपसंद विषय पर चित्रांकन किया। 9 से 15 साल वर्ग बी में बच्चे चित्रांकन के माध्यम से रक्त का महत्व पर चित्रांकन किया एवं वर्ग सी 15 साल से ऊपर वाले प्रतिभागियों के लिए विषय रक्त के महत्व का चित्रांकन किया। इस मौके पर बच्चों को रक्त की जानकारी भी दी गई एवं रक्त कितने प्रकार के होते हैं, रक्त की जानकारी होना क्यों जरूरी है, आवश्यकता पडने पर हमें क्या करना चाहिए, ब्लड ग्रुप की जानकारी होने से जरूरत पडने पर परेशान नहीं होना पडता, रक्त की जानकारी होने से ब्लड मिलना आसान हो जाता है। संस्था की ओर से डॉ. मनीष रस्तोगी, धीरज गोयल, विशाल जैन, अशोक जैन ने आयोजन का लाभ उठाने के लिए सभी का आभार माना।
इस आयोजन में बताया गया कि रक्त समूह ए पॉजिटिव, ए निगेटिव, बी पॉजिटिव, बी निगेटिव, एबी पॉजिटिव, एबी निगेटिव, ओ पॉजीटिव, ओ निगेटिव होता है। प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता बच्चों में वैष्णवी शर्मा, अथर्व शर्मा, जेसिका चौहान, लवकुश गौर, चित्रांशि बाबाडी, ललित शर्मा, मालती सिंह, काशिका कुशवाह, मुस्कान बारोटिया, अक्शा खान, समृद्धि शर्मा, कृतिका पचौरी, आरिश खान, सारांश कुमार, धृति सिसोदिया, आस्था कुशवाह, निहारिका कुशवाह, भव्या पचोरिया रहे। भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चों को प्रणाम पत्र भेंट किए गए।