– पिछडा वर्ग कल्याण की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित
ग्वालियर, 05 मई। पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया ने कहा कि शासन ने पिछडा वर्ग कल्याण के लिए अनेक योजनायें संचालित की हैं। इन योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों को हॉस्टल में बेहतर सुविधायें मिलें, यह विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। डॉ. कुसमारिया ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पिछडा वर्ग के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए यह बात कही। पिछडा वर्ग कल्याण के लिए संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में आयोग के सदस्य मानसिंह राजपूत, कलेक्टर रुचिका चौहान, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया ने कहा कि पिछडा वर्ग के युवक-युवतियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसके साथ ही पिछडा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिये संचालित हॉस्टलों में भी बेहतर व्यवस्थाएं हों, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में सभी हॉस्टलों के आस-पास पौधारोपण का कार्य भी हाथ में लिया जाए। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया कि पिछडा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित हॉस्टलों के निरीक्षण के लिए रोस्टर तैयार कर विभागीय अधिकारियों को जवाबदेही सौंपी जाए।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने पिछडा वर्ग कल्याण के लिए जिले में किए गए कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा हॉस्टलों की व्यवस्थाओं को बेहतर करने के साथ ही नियमित निरीक्षण का कार्य भी किया जा रहा है। बरसात के मौसम में वृहद पौधारोपण का कार्य जिले में होगा, इसके लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।