भिण्ड, 05 मई। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने कहा है कि मुरैना-श्योपुर एवं भिण्ड जिलों के प्रत्येक गांव में पात्र लोगों को पांच रुपए में नए कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं। यह उपभोक्ता बिजली कंपनी के नेटवर्क से जुडकर अपने बच्चों को रोशनी में शिक्षा दे पाएंगे, साथ ही उन रहन सहन के स्तर में सुधार आएगा। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित किए हैं कि प्रत्येक ग्राम में कम से कम 40 नए कनेक्शन दिए जाएं।
सिंघल ने यह भी स्पष्ट किया कि किसानों को मौजूदा विद्युत नेटवर्क के समीप होने की स्थिति में कृषि पंप कनेक्शन भी पांच रुपए में उपलब्ध कराए जाएं। प्रबंध संचालक सोमवार को मुरैना के चंबल भवन में मुरैना, श्योपुर एवं भिण्ड के बिजली कंपनी के मैदानी अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक वाणिज्यक सुधीर कुमार श्रीवास्तव, निदेशक तकनीकी दीप्तापाल सिंह यादव, मुख्य महाप्रबंधक ग्वालियर क्षेत्र अमित श्रीवास्तव एवं सभी महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, प्रबंधक तथा सहायक प्रबंधक प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित थे।
प्रबंध संचालक ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं के परिसरों का निरीक्षण कर जले तथा खराब मीटरों को तत्काल बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे उपभोक्ता जिनके परिसर में खराब तथा जले मीटर लगे हैं, उनके परिसर का निरीक्षण कर लोड सर्वे करें और उसके बाद ही उन्हें नियमानुसार आंकलित खपत के देयक जारी किए जाएं। सिंघल ने कहा कि उपभोक्ताओं की समग्र आईडी के साथ ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित किया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को राज्य शासन की योजनाओं का सही समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ग्रामीण क्षेत्र में पक्के मकानों में निवास करने वाले बडे घरेलू उपभोक्ताओं का सर्वे करें और इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें सही देयक मीटर रीडिंग के उपरांत ही मिले।
प्रबंध संचालक ने निर्देशित किया कि मीटर वाचकों पर नजर रखी जाए तथा उपभोक्ताओं को त्रुटि रहित वास्तविक खपत के आधार पर देयक जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि बकायादारों के बिजली कनेक्शन को प्रभावी रूप से विच्छेदित करें। उन्होंने मैदानी अधिकारियों को 10 मई को मुरैना, श्योपुर एवं भिण्ड में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक विद्युत संबंधी मामलों के निपटारा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे उपभोक्ता जिनके पंचनामे तैयार किए गए हैं और कोर्ट में लंबित है, उन्हें न्यायालय के माध्यम से समन जारी कराए जाएं। उन्होंने कहा कि फॉल्स बिलिंग के निराकरण के लिए मैदानी स्तर पर कमेटी निर्माण के निर्देश कंपनी मुख्यालय ने दिए हंै। जिसके माध्यम से गलत और फॉल्स बिलिंग को समाप्त किया जाए।
प्रबंध संचालक ने मैदानी अधिकारियों से कहा कि वे उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान के लिए प्रेरित करें तथा सही समय पर बिल जमा नहीं करने पर लगने वाले सरचार्ज से उपभोक्ताओं को होने वाले नुकसान से अवगत कराएं। प्रबंध संचालक ने इस दौरान स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को होने वाले लाभ की जानकारी देने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के परिसर में स्थापित सर्विस लाइन यदि खराब हो गई है या टूट-फूट गई है तो कंपनी द्वारा नई सर्विस लाइन उपभोक्ता परिसर में बिछाई जाएगी और इस नई सर्विस लाइन बिछाने का खर्च कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं से शेड्यूल ऑफ रेट्स के अनुसार वसूल किया जाएगा।