आठ वर्ष से फरार तीन हजार इनामी आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर, 29 अप्रैल। जिले की झांसी रोड थाना पुलिस ने आठ वर्ष से फरार चल रहे तीन हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा फरार इनामी आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान थाना झांसी रोड के अपराध क्र.9/17 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में विगत आठ वर्ष से फरार तीन हजार रुपए का इनामी आरोपी के संबंध में पुख्ता सूचना मिली। जिससे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने थाना प्रभारी झांसी रोड को पुलिस की टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी झांसी रोड उपनिरीक्षक अवधेश सिंह कुशवाह ने अपराध क्र.9/17 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में विगत आठ वर्ष से फरार तीन हजार रुपए के इनामी आरोपी को पकडने हेतु पुलिस टीम को भेजा। पुलिस टीम ने फरार इनामी आरोपी को थाना झांसी रोड क्षेत्र से धरदबोचा। पूछताछ करने पर उसने विवेकानंद कॉलोनी थाना इंदरगंज जिला ग्वालियर कर रहने वाला बताया। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इस कार्रवाई में इंचार्ज थाना प्रभारी झांसी रोड उपनिरीक्षक अवधेश सिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सखवार, आरक्षक कमल राजपूत, श्याम जाट की सराहनीय भूमिका रही।