मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की किस्त वितरण कार्यक्रम 30 को

भिण्ड, 29 अप्रैल। अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड को पत्र जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वर्ष में कुल राशि छह हजार रुपए तीन समान किश्तों में प्रदान की जाती है। हितग्राही परिवारों को योजनांतर्गत वर्ष 2025-26 की प्रथम किस्त का वितरण कार्यक्रम मुख्यमंत्री द्वारा 30 अप्रैल को उमरबन जिला धार से किया जाना है।
उक्त आयोजन हेतु विधायक, सांसद सहित अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधियों को जिला, ब्लॉक स्तर पर विधिवत आमंत्रित किया जाए, जिला, ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाए, जिले की ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कर कार्यक्रम का प्रसारण किया जाए। जिले के समस्त हितग्राही वेबकास्ट लिंक के माध्यम से जुडकर कार्यक्रम को देख व सुन सकेंगे।