राधा माधवन रिसोर्ट का मंत्री एवं महंत ने किया शुभारंभ

भिण्ड, 27 अप्रैल। मेहगांव में मौ मार्ग पर स्थित राधा माधवम रिसॉर्ट पर कैविनेट मंत्री राकेश शुक्ला और दंदरौआ के महंत रामदास महाराज ने फीता काटकर शुभारंभ किया। रिसोर्ट के मुख्य आयोजन करता पवन शर्मा एवं गिर्राज कटारे ने रामदास महाराज, रामभूषण दास महाराज, कमलदास महाराज एवं कैविनेट मंत्री का स्वागत किया।
इस अवसर पर मंत्री राकेश शुक्ला ने मैंने तेरे ही भरोसे हनुमान सागर में नैया डार दई मंच से भजन भी सुनाया। उन्होंने कहा कि मेहगांव क्षेत्र के लोगों को अपने मांगलिक कार्य के लिए ग्वालियर और भिण्ड जाना पडता था। लेकिन अब इस रिसोर्ट के बनने से क्षेत्र के लोगों को लिए उत्तम सुविधा मिलेगी। इस दौरान रामदास महाराज व कमलदास महाराज तथा रामभूषण दास महाराज ने आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, भाजपा नेता अमित पिंकी दांतरे, पार्षद राकेश चौधरी, दिनेश शुक्ला, महेश सिंह कौरव, सुरेन्द्र त्यागी, राजेश त्यागी, राजेश व्यास, सुरेन्द्र राजौरिया, अश्वनी त्यागी, विजय दांतरे आदि उपस्थित रहे।