इंदौर, 22 मार्च। इंदौर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 5 अपराधियों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने इन अपराधियों को 6 माह के लिए किया जिलाबदर किया है।
जिन अपराधियों को जिलाबदर किया गया है उनमें महू थाना क्षेत्र के कपिल उर्फ काशी तिजोरी पुत्र स्व. राजू वर्मा निवासी राज मोहल्ला महू, खुडैल थाना क्षेत्र के मोनू उर्फ अभिषेक पुत्र मुकेश खत्री और विवेक उर्फ अक्कु पुत्र मुकेश खत्री दोनों निवासी ग्राम सातमील असरावद बुजुर्ग रोड तथा बेटमा थाना क्षेत्र के राजुनाथ पुत्र बालुनाथ निवासी ग्राम माचल और अर्जुन पुत्र आत्माराम परमार निवासी काली बिल्लौद शामिल हैं। ये आरोपी कई वर्षों से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं। इनके विरुद्ध आमजनों को अश्लील गालियां देने, मारपीट करने, अवैध वसूली करने, अवैध हथियार रखने, लूटपाट करने जैसे कई प्रकार के गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।