पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, 5 साल के बच्चे सहित पिता की मौत

भिण्ड, 20 अप्रैल। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड ग्वालियर नेशनल हाईवे कैडबरी कंपनी नहर के पास बोलेरो पिकअप ने बाइक पर जा रहे बाप बेटे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार हुई की बाइक के पर खच्चे उड गए और घटना स्थल पर ही 5 साल के बच्चे सहित पिता की मौत हो गई। यह घटना रविवार सुबह 10:45 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सर्वेश पुत्र होरीलाल आदिवासी निवासी वार्ड क्र.आठ मौ रोड मेहगांव पुलिस को बताया कि रोहित पुत्र होरीलाल आदीवासी उम्र 36 वर्ष अपनी ससुराल डबरा से अपनी पत्नी से मिलकर अपने पांच वर्षीय पुत्र को डबरा से लेकर अपनी बाइक से गोहद की ओर जा रहा था, तभी सामने ग्वालियर की ओर आ रही बोलेरों पिकअप क्र. एम.पी.07 जी.बी.0291 के चालक तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में सामने से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में साथ बैठे 5 साल के बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई एवं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना वहां एकत्रित लोगों द्वारा मालनपुर थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल एवं मृतक बच्चे को डायल 100 नंबर गाडी में से तुरंत गोहद स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने पिता पुत्र को मृतक घोषित कर दिया।