– सीएम हैल्पलाईन के कार्य में रुचि न लिए जाने के कारण की गई कार्रवाई
भिण्ड, 18 अप्रैल। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएम हैल्पलाईन के कार्य में रुचि न लिए जाने के कारण सात पटवारियों एवं एक आरआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
गत 18 अप्रैल को सीएम हैल्पलाईन शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि पटवारी ग्राम अकोडा तहसील भिण्ड ग्रामीण अंकित शर्मा, पटवारी ग्राम देवरीकला तहसील लहार नीरज शर्मा, पटवारी ग्राम मानहड तहसील गोरमी देवव्रत सिंह चौहान, पटवारी ग्राम गोहदूपुरा तहसील अटेर कौशल्या दोहरे, पटवारी ग्राम मघन तहसील मौ राजकुमार शर्मा, पटवारी ग्राम विस्वारी तहसील मिहोना धीरेन्द्र कुमार वर्मा, पटवारी ग्राम सोनी तहसील मेहगांव उपेन्द्र सिंह एवं राजस्व निरीक्षक वृत्त ऊमरी तहसील भिण्ड राजवीर सिंह भदौरिया द्वारा सीएम हैल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में रुचि नहीं ली जा रही है। इससे प्रतीत होता है कि उनके द्वारा सीएम हैल्पलाईन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती गई है। अत: उपरोक्त के परिप्रेक्ष्य में उक्त पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।