* ग्वालियर पुलिस का सात दिवसीय विशेष अभियान
* ऊर्जा डेस्क प्रभारियों ने कोचिंग सेंटरों तथा सार्वजनिक स्थानों तथा शौक्षणिक संस्थानों के पास गुमटियों पर चेकिंग की प्रारंभ
ग्वालियर, 16 अप्रैल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस की ऊर्जा डेस्क प्रभारियों द्वारा सात दिन तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु गत दिवस एएसपी सुमन गुर्जर ने पुलिस कंट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में समस्त ऊर्जा डेस्क प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएसपी महिला सुरक्षा किरण अहिरवार, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक दीप्ती तोमर, थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक अनीता गुर्जर सहित समस्त ऊर्जा डेस्क प्रभारी उपस्थित रहीं।
बैठक में एएसपी सुमन गुर्जर ने उपस्थित ऊर्जा डेस्क प्रभारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी थानों की ऊर्जा डेस्क प्रभारी महिला पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र में जाकर युवतियों से बात करेंगी और उन्हें सुरक्षा की भावना महसूस कराएंगी। सात दिन तक विशेष अभियान के दौरान ऊर्जा डेस्क प्रभारी द्वारा महिला पुलिस बल के साथ स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, पब्लिक प्लेस पर चेकिंग की जाएगी और युवतियों व छात्राओं आदि पर छींटाकशी करने वाले मनचलों के विरुद्ध जानकारी एकत्रित कर कार्रवाई की जाएगी। शहर में छेडखानी जैसी घटनाएं ना हो तथा युवतियां और छात्राएं सुरक्षित महसूस करें, इसके लिए ऊर्जा डेस्क प्रभारी महिलाओं से बात करेंगी और यदि उन्हें कोई परेशान करता है तो उनके बारे में जानकारी एकत्रित कर ऐसे मनचलों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले की समस्त ऊर्जा डेस्क प्रभारी अपने-अपने इलाके में उन स्थानों को चिन्हित करें जहां पर महिलाओं व युवतियों का आना जाना है और वहां पर जाकर उनके चर्चा करें और सुरक्षा का आश्वासन देकर मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर छात्राओं, युवतियों व महिलाओं से होने वाली छेडछाड की घटनाओं को रोकने के लिए अब ऊर्जा डेस्क में पदस्थ पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बैठक के बाद डीएसपी महिला सुरक्षा किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में ऊर्जा डेस्क प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में स्थित कोचिंग सेंटरों तथा सार्वजनिक स्थानों तथा शौक्षणिक संस्थानों के पास स्थित गुमटियों पर चेकिंग प्रारंभ की। अभियान के दौरान महिला पुलिस अधिकारियों ने युवतियों तथा महिलाओं से चर्चा कर उनके अधिकारों से अवगत कराते हुए किसी भी प्रकार की घटना होने पर श्किायत किस प्रकार करें इसके संबंध में भी जानकारी दी। अभियान के दौरान महिला पुलिस अधिकारी चिन्हित किए गऐ स्पॉट का भ्रमण कर महिलाओं व युवतियों से बातचीत कर पता लगाएं कि उन्हें कौन परेशान करता है, जिससे ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। सिटी सेंटर क्षेत्र में फिटजी और एलन कोचिंग सेंटर के आस-पास महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा पैट्रोलिंग की गई और उपस्थित छात्राओं से चर्चा कर उनकी समस्याओं सुना तथा उन्हें समझाइश दी कि यदि उन्हें कोई भी व्यक्ति या युवक परेशान करता है तो वह तत्काल डायल 100/112 सेवा, 1090 महिला हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं या फिर पैट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम को जानकारी दे सकती हैं। ग्वालियर पुलिस के इस सात दिवसीय विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार पैट्रोलिंग की जाकर मनचलों तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।