दण्डवत परिक्रमा करते कलेक्टे्रट पहुंचे प्रदर्शनकारी

-कडी धूप में हाइवे सिक्स लेन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

भिण्ड, 16 अप्रैल। शहर के खण्डा रोड पर हाइवे को सिक्स लाइन बनाने की मांग को लेकर संत समाज द्वारा अखण्ड आंदोलन किया जा रहा है। इसी क्रम में दो लोगों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए तेज धूप में दण्डवत प्रदर्शन किया।
जिले के गोहद विकास खण्ड के बिरखडी ग्राम के 18 से ज्यादा लोग इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे के शिकार हो चुके हैं। किसान और समाज सेवी बंटी जादौन, सूबेदार अनंतराम प्रजापति ने तेज धूप में संत समाज के समर्थन में बडे हनुमान मन्दिर से कलेक्ट्रेट भिण्ड तक करीब साढे चार किमी की दंडवत परिक्रमा की और सरकार से मांग की कि मौत के हाइवे को सिक्स लेन बनाया जाए और संत समाज का अनशन खत्म कराया जाए।
यहां बता दें कि प्रदर्शनकारी बडे हनुमान मन्दिर से कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट की चौखट पर काफी समय तक पडे रहे। बताया गया है कि वे कलेक्टर को ज्ञापन देने की मांग कर रहे थे लेकिन कलेक्टर अपने ऑफिस से चुपचाप निकल गए। बाद में प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेने के लिए अटेर एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने उन्हें नहीं कलेक्टर को ज्ञापन देने की बात कही लेकिन बाद में समझाइश के बाद उन्हें ज्ञापन सौंपा गया।