वारदात के बाद एसपी पहुंचे मौके पर, जांच शुरू
खटपट की आवाज से महिला जागी तो गला दबाकर कर दी हत्या
भिण्ड, 15 अप्रैल। कल्याणपुरा गांव में चोरी की नीयत से घर मे घुसे अज्ञात चोरों ने महिला के जाग जाने पर गाला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना सोमवार-मंगलवार की रात की है। मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पडताल शुरू की। पुलिस बदमाशों की खोजबीन में जुट गई है। पुलिस ने सुशीला देवी उम्र 64 वर्ष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुरुआती जांच में महिला की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है। जानकारी दी गई कि महिला छत पर सो रही थी और उसका पति हरिदास भी घर मे था, लेकिन वह नीचे कमरे में सोया हुआ था। बांकी पहलुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि संभवता अज्ञात चोर घर में चोरी के इरादे से घर मे घूसे होंगे और खटपट की आवाज से छत पर सोई हुई महिला जाग गए। जिस पर चोरों ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह इसका पता चला। सुबह पति सोकर उठा, तो उसे पत्नी नहीं दिखी जिस पर वह ऊपर उसे जगाने गया तो पत्नी मृत अवस्था में पडी मिली।
बताया गया कि महिला की हत्या कर चोरों ने कमरे की अलमारी का ताला तोडा और जो मिला उसे लेकर भाग गए। सुबह इस चोरी और हत्या का पता चला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे को सील कर दिया है। मामलर की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंची। वारदात की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसपी असित यादव, एएसपी संजीव पाठक, देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य आदि पुलिस अधिकारी पहुंचे। इस दौरान एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उचित मार्गदर्शन दिया साथ ही बारीकी से मामले की जांच की।