छैंकुर मन्दिर पर दंगल में पहलवानों ने आजमाए दांव पेंच

भिण्ड, 13 अप्रैल। गोहद नगर के वार्ड क्र.12 के यादव मोहल्ला में प्राचीन छैंकुर हनुमान मन्दिर पर विशाल मेले में दंगल का आयोजन भी हुआ। जिसमें खितौली, कठुवां, सुकाण्ड गोरमी, लहर, भिण्ड, ग्वालियर, दिल्ली, हरियाणा, इटावा, फिरोजाबाद, फरीदाबाद, भरतपुर, राजस्थान, धौलपुर, मुरैना, आगरा, मेहगांव, गोरमी, अंबाह सहित देशभर से लगभग एक सैकड़ा से अधिक पहलवानों ने भाग लिया।
दंगल में अंतिम कुश्ती का इनाम 61 हजार 501 रुपए का रखा गया। जिसमें कलुबा पहलवान दिल्ली ने मनप्रीत पंजाब को अपने दावा पेंचों में फंसा कर बाजी मार ली। वहीं दंगल में आठ महिला पहलवान भी पहुंची और अपने दांव पेंच दिखाए। दंगल प्रतियोगिता में कुश्तियों का नजारा देखने के लिए अपर सत्र न्यायाधीश अफजल खान भी पहुंचे और कुश्तियों का नजारा देखा। मेला एवं दंगल की व्यवस्था को देखते हुए विशेष पुलिस व्यवस्था की गई।
छैंकुर वाले हनुमान मन्दिर का मेला प्रसिद्ध मेला है। इस दिन भगवान हनुमान का विशेष श्रृंगार किया गया। सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक निरंतर मेला चलता है। दंदरौआ सरकार में भी विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है। जहां सैकड़ों की संख्या में पहलवान पहुंच कर प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। साथ ही वहां बैल गाड़ी, दौड, घोड़ा गाड़ी, घुड़ दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इससे पहले शुक्रवार को बसारा गांव में अतिप्राचीन कालका माता का विशाल मंदिर पर विशाल मेला आयोजित हुआ है। जिसमें आसपास के शहरों गांवों से एक सैकड़ा से अधिक पहलवानों ने अपने दावा-पेच दिखाएं। जिसमें अंतिम कुश्ती का इनाम एक लाख 51 हजार रुपए, दूसरी कुश्ती का इनाम 71 हजार, तीसरी कुश्ती का इनाम 51 हजार रुपए रखा गया।
दंगल प्रतियोगिता में मुख्य रूप से मप्र शासन में केबिनेट मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर, दंदरौआ धाम के महंत रामदास महाराज, विधायक केशव देसाई, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम पराग जैन गुलाब सिंह किरार सहित कई नेता व अधिकारी उपस्थित रहे। दंगल में पहली कुश्ती एक लाख 51 हजार रुपए की शेरा पहलवान फिरोजाबाद यूपी और कलुआ पहलवान दिल्ली के बीच हुई जो बराबरी पर रही, दूसरी कुश्ती 71 हजार की मनप्रीत पहलवान पंजाब और गौरव पहलवान भिण्ड के बीच एवं तीसरी कुश्ती 51 हजार की बल्लू पहलवान सुकाण्ड (गोरमी), सुमित पहलवान हरियाणा के बीच हुई। यह दोनों कुश्ती भी बराबरी पर छूटी। अंत में तीनों कुश्तियां का इनाम बराबरी पर रहीं, तीनों कुश्तियां में दोनों पहलवानों को आधा-आधा इनाम कर दिया गया।