भिण्ड, 11 अप्रैल। नवांकुर संस्था नवजीवन सहायतार्थ संगठन भिण्ड ने दिव्यांग परिवार को आर्थिक सशक्त करने की पहल की है। संस्था ने दिव्यांग धीर जैन, रानी जैन को दुकान संचालन हैतु कोल्डड्रिंक, चिप्स, नमकीन बिस्किट, स्नेक्स आदि सामग्री प्रदान की साथ ही 2100 रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की है।
इस अवसर पर दिव्यांग रानी जैन ने कहा कि हमारे लिए किया गया यह प्रयास हम सबके लिए उपयोगी होगा। नवजीवन परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। संस्था अध्यक्ष पिंकू शर्मा ने कहा कि संस्था निरंतर इस क्षेत्र में कार्य करती रहती है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि नवजीवन का उक्त कार्य सराहनीय है। संस्था निरंतर कई क्षेत्रों में अपना बेहतर कार्य कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने जल संबर्धन अभियान की भी जानकारी दी। इस मौके पर नीतेश जैन, नम्रता जैन, गणेश भारद्वाज, पिंकू शर्मा, धीर सिंह, अजीत जैन, सौरभ जैन व संगठन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।