ग्वालियर, 08 अप्रैल। शहर में एक्सप्रेस-वे और एलिवेटिड रोड निर्माण में 924 पेडों की बली चढने जा रही है। इसमें अकेले एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 4 हजार में से 650 तो एलिवेटेड रोड के दूसरे चरण के निर्माण में 274 पेड काटे जाएंगे। इनके काटे जाने की संबंधित एजेंसियों ने अनुमति भी दे दी है। वहीं एक्सप्रेस-वे के लिए सुप्रीम कोर्ट की अनुमति का इंतजार है। बडी संख्या में कट रहे पेडों को लेकर विभागों का दावा है कि 10 गुना पेड लगाए जाएंगे। हालांकि इन सब के हरियाली को बडा नुकसान पहुंचने वाला है। दरअसल इन पेडों को बनने में सालों लगे हैं।
ग्वालियर से आगरा तक प्रस्तावित 88.400 किमी लंबे ग्वालियर-आगरा सिक्स लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का काम जीआर इंफ्रा कंपनी को दिया गया है। इसमें आठ बडे पुल बनाए जाएंगे और 23 छोटे-छोटे पुल तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही छह फ्लाइओवर और एक रेल ओवरब्रिज भी बनाया जाएगा। 30 माह में पूरा होने वाले निर्माण संभवत: अक्टूबर-सितंबर से शुरू होगा। प्रस्तावित सिक्स लेन ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस-वे ग्वालियर से आगरा के बीच करीब 4263 करोड की लागत से 88.400 किमी लंबा बनेगा। यह मुरैना शनिचारा रोड, अंबाह, ग्वालियर और उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आने वाले ताज समलंब क्षेत्र (ताज ट्रेपेजियम जोन-टीटीजेड) से होकर निकलेगा। इसमें चार हजार पेड कटने के बदले करीब सवा लाख पौधे लगाए जाएंगे। अभी 650 पेडों को काटा जाएगा। इसमें मुरैना-ग्वालियर में संभावित 109 पेड कटेंगे। 926.21 करोड के एलिवेटेड रोड के दूसरे चरण में पुलिस चौकी से फूलबाग तक करीब 350 पेड काटे जाने हैं, इसमें से अभी 76 पेडों को काटा जा चुका है। बांकी 274 के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के 100 से अधिक गांवों में भूमि अधिग्रहण हुआ है। इसमें मप्र के मुरैना व ग्वालियर का सुसेरा गांव की भूमि, राजस्थान के धौलपुर और उत्तरप्रदेश के आगरा की भूमि शामिल हैं। भूमि अधिग्रहण का कार्य लगभग हो चुका है और अगले महीने से किसानों को पैसे देने का काम शुरू होगा।
एक्सप्रसे-वे में पेडों को काटने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुमति का इंतजार है। दरअसल यह प्रोजेक्ट ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) से गुजर रहा है। यह जोन ताजमहल के चारों ओर बनाया गया एक क्षेत्र है। यह उत्तर प्रदेश के आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, हाथरस और एटा जिलों के साथ-साथ राजस्थान के भरतपुर जिले तक फैला है। इस जोन को बनाने का उद्देश्य ताजमहल को वायु प्रदूषण से बचाना है। इसी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पेडों की कटाई रोकने, गणना व निगरानी रखने का आदेश दिए है। एक्सप्रेस-वे निर्माण में 183 पेडों को बचाया जाएगा और 109 पेड को आगरा के पास ही शिफ्ट करेंगे।। इसमें सर्वाधिक पेड 525 नीम के, भारतीय एल्म के 87 व बबूल के 65 पेड के साथ ही आम, अमरूद, गूलर, जामुन, कचनार, कदम, करोंदा, अमलतास, अशोक, बरगद, बेल, बेर, चितवन, कटहल, कीनू, नींबू आदि के भी पेड हैं।