– गोहद विधायक ने प्रथम विजयी व द्वितीय स्थानों के पहलवानों को एक लाख दो हजार की पुरस्कार राशि देकर किया सम्मानित
भिण्ड, 07 अप्रैल। गोहद नगर से पांच किमी की दूर शीतला माता मन्दिर (खरोआ) पर प्रति विशाल दंगल एवं मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ अन्य जिलों के हजारों लोगों ने उपस्थित होकर मेले व दंगल का आनंद उठाया। दंगल में कराई गई दोनों कुश्तियां बराबरी पर छूटीं। जिसमें प्रथम कुश्ती राकेश ग्वालियर और रिसात हरियाणा तथा द्वितीय कुश्ती सुमित हरियाणा और गौरव भिण्ड के बीच कराई गई थी। जिसमें दोनों ही कुश्ती बराबरी पर रही।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक केशव देसाई ने दंगल कमेटी के साथ प्रथम कुश्ती के पहलवानों को पुरस्कार के रूप में 61 हजार रुपए एवं द्वितीय स्थान के पहलिवानों 41 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया। इस विशाल दंगल व मेले के आयोजन पर विभित्र राज्यों के साथ-साथ आसपास के जिलों से एक सैकडा से अधिक पहलवानों ने भाग लिया। मन्दिर कोर कमेटी की ओर से इस विशाल दंगल का आयोजन दोपहर में प्रारंभ किया गया, जिसमें दूर दरार से आए पहलवानों ने अपने-अपने दांवपेच दिखाते हुए एक-दूसरे को हराने की भरपूर कोशिश की। अखाडे के अंदर लगभग 25 या 30 कुश्तियां हुईं। जिसमें प्रथम व द्वितीय दोनों ही कुश्तियां पहलवानों के बीच बराबरी पर रहीं तथा अन्य पहलवानों ने भी अखाडे के अंदर अपने अपने दिखाएं।